वंदे भारत में मिलेगी स्लीपर की सुविधा, Indian Railway जल्द लॉन्च करने वाला है नए वर्जन

राष्ट्रीय समाचार

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वालों या सफर की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर संस्करण लॉन्च करने वाला है। इस मामले पर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बी जी माल्या का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हम इस वित्तीय वर्ष के भीतर वंदे का स्लीपर संस्करण लॉन्च करेंगे। हम इसी वित्तीय वर्ष में वंदे मेट्रो भी लॉन्च करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम गैर-वातानुकूलित यात्रियों के लिए इस ट्रेन को लॉन्च करेंगे, जिसे नॉन-एसी पुश-पुल ट्रेन कहा जाता है, जिसमें 22 कोच और एक लोकोमोटिव होगा। यह लॉन्चिंग 31 अक्टूबर से पहले होने जा रही है।’

गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर बीते दिन ही हुआ पथराव
देश में जब से वंदे भारत ट्रेन चली है, तब से उस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीते 15 सितंबर को भी गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर सुबह के समय पथराव की घटना सामने आई थी। शुक्रवार सुबह मल्हौर स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस वजह से चेयरकार बोगी सी-4 का शीशा टूट गया था। हालांकि किसी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आरपीएफ इस मामले की जांच में जुट गई है।

इस हमले के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा गए और उनके बीच हड़कंप मच गया। खबर है कि आरपीएफ हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी चेक कर रही है। बता दें कि इस ट्रेन को पीएम मोदी ने 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाई थी। तब से लेकर अब तक इस ट्रेन पर 5 बार हमला हुआ है। पहली बार इस ट्रेन पर हमला तब हुआ था, जब बकरी कटने से नाराज स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था। इस दौरान ट्रेन की चार बोगियों के शीशे टूट गए थे। वंदे भारत पर लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए सरकार को नई योजना बनाने की जरूरत पड़ सकती है।

 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.