
ISRO ने सूर्ययान भेजने की तैयारी की तेज, जानिए सूरज की स्टडी के लिए कब लॉन्च करेगा सैटेलाइट?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा कि सूर्य की स्टडी करने वाला पहला अंतरिक्षयान आदित्य-एल-1 तैयार हो रहा है. जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने जानकारी देते हुए कहा कि यू. आर. राव सैटेलाइट सेंटर में बना सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के स्पेस सेंटर पर पहुंच गया है. हालांकि, इसरो ने अभी ये जानकारी नहीं दी कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने आज ही एक और उपलब्धि हासिल की. इसरो की तरफ से लॉन्च किया गया चंद्रयान-3 चांद की चौथी ऑर्बिट में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया है.
कब होगी सूर्ययान की लॉन्चिंग?
सूर्य मिशन की खासियत
सूर्य मिशन से क्या होगा फायदा?
इसरो ने ये कहा कि इससे वास्तविक समय में सोलर एक्टिविटीज और स्पेस वेदर पर इसके असर को देखने का ज्यादा लाभ मिलेगा. इस अंतरिक्षयान में 7 पेलोड हैं जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड, कण और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर का इस्तेमाल करके फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और सूर्य की सबसे बाहरी परत कोरोना का निरीक्षण करने में मदद करेंगे.