ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 36 सैटेलाइट, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान समेत 6 देशों की कंपनियां शामिल

राष्ट्रीय समाचार

ISRO ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट एकसाथ लॉन्च कर दिए हैं। स्पेस में भेजे जा रहे सभी सैटेलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है। इस मिशन को वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। ये लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से हुई है। इसमें  ISRO के 43.5 मीटर लंबे LVM3 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है। यह लॉन्च पैड चंद्रयान-2 मिशन समेत अब तक पांच सफल लॉन्चिंग कर चुका है और आज इसकी छठी उड़ान है।

बता दें कि वनवेब के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड NSIL का ये दूसरा मिशन है। वनवेब UK की संचार कंपनी है, इसमें ब्रिटिश सरकार, भारत की भारती इंटरप्राइजेज, फ्रांस की यूटेलसैट, जापान का सॉफ्टबैंक, अमेरिका के ह्यूज्स नेटवर्क्स और दक्षिण कोरियाई डिफेंस कंपनी हनव्हा की हिस्सेदारी है। ये सैटेलाइट आधारित सेवा मुहैया कराने वाली संचार कंपनी है। आज की सफल लॉन्चिंग से दुनिया के हर कोने में स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की योजना में मदद मिलेगी।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.