राहुल गांधी पर हमलावर हुए शिवराज सिंह, कहा – ‘उन्हें अब पूरे देश में माफ़ी यात्रा निकालनी चाहिए’

राष्ट्रीय समाचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है। एक अतार्फ़ जहां समूचा विपक्ष केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी राहुल गांधी को जमकर घेर रहे हैं। बीजेपी नहीं चाहती है कि उनकी सदस्यता जाने का विपक्ष कोई सियासी फायदा उठा सके। इसी क्रम में आज भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनकी गलती की सजा मिली है।

शिवराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्‍हें न राष्‍ट्र की जानकारी है, न राष्‍ट्र हित की। देश संविधान से चलता है, जुबान से नहीं चलता। देश में इस वक्‍त अमृत काल चल रहा है, वहीं कांग्रेस में राहू काल चल रहा है।” उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि देश की समस्‍या कांग्रेस है और कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्‍या राहुल गांधी हैं। पूरा देश जानता है कि राहुल अगर नेहरू-गांधी परिवार से नहीं होते, तो आज कहां होते। शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल नेहरू-गांधी परिवार के सबसे असफल, सबसे कमजोर, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं।

शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में डूबे हैं। वह एक गैर-जिम्‍मेदार नेता हैं। वह अलग-अलग वर्गों का अपमान करते हैं, जातियों का अपमान करते हैं। उन्‍होंने पिछड़ों को गाली दी। राहुल गांधी ने अपने अहंकार में एक पूरी जाति का अपमान किया। और उसके बाद कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे। यह तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी है। इसके लिए पिछड़ा वर्ग न तो कांग्रेस और न ही राहुल गांधी को कभी माफ करेगा। अभी तो सिर्फ सांसदी और बंगला गया है, कांग्रेस ने अगर पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो एक दिन कांग्रेस का अस्‍तित्‍व भी चला जाएगा।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.